(नमिता सिंह) नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) पिछले महीने कतर में 6-रेड स्नूकर विश्व कप जीतकर 24वां विश्व खिताब जीतने वाले पंकज आडवाणी का मानना है कि अन्य खेलों की तरह क्यू स्पोर्टस (स्नूकर और बिलियर्ड्स) में भी खिलाड़ी की फॉर्म अहमियत रखती है जिसकी बदौलत ही वह दोहा में दो ट्राफियां जीतने में सफल रहे।