भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों (Nation Highway) की संख्या 200 से अधिक है और इनकी लम्बाई लगभग 70 हजार 548 किमी० है | हालाँकि यह नेशनल हाईवे भारतीय सड़कों का मात्र 1.8 प्रतिशत भाग है परन्तु यह देश के लगभग 40 प्रतिशत ट्राफिक को कम करते है | यदि हम भारत के सबसे बड़े नेशनल हाईवे की बात करे, तो इसका नाम NH 44 (NH-44) है, जो .