पृथ्वी की सूर्य से सबसे नजदीक स्थिति या अवस्था को 'उपसौर (Perihelion)' तथा पृथ्वी की सूर्य से सबसे दूर अवस्था को 'अपसौर (Aphelion)' कहते हैं। पृथ्वी 3 जनवरी को सूर्य से सबसे नजदीक अर्थात 'उपसौर (Perihelion)' स्थिति में तथा 4 जुलाई को सूर्य से सबसे दूर अर्थात 'अपसौर (Aphelion)' स्थिति में होती है।