मोक्ष मिलने का मतलब होता है की मनुष्य के मन में किसी भी प्रकार की कोई इच्छा नहीं बची और उसकी चेतन रुपी आत्मा, परमात्मा में विलीन हो चुकी है . इसका मतलब की मनुष्य अपने घर घर पहुंच चूका है परमशक्ति में विलीन हो चूका है . जिस प्रकार अपने घर स्वे हम अपनी इच्छा के अनुसार ही निकलते है उसी प्रकार मोक्ष प्राप्त करि हुई आत्माये या चित्त अपनी इच्छानुसार अवतारी पुरुष के रूप में जन्म लेती है ,
स्वामी आदिनाथ उत्तरा प्रदेश