रामेंद्र 75 साल के हैं. उनकी पत्नी राधिका की उम्र 73 साल है. वे 2-3 साल के लिए सुरक्षित विकल्पों में 13 लाख रुपये निवेश करना चाहते हैं. उन्हें अपना पैसा कहां लगाना चाहिए?
5नेंस डॉट कॉम के संस्थापक व सीईओ दिनेश रोहिरा कहते हैं कि चूंकि रामेंद्र और उनकी पत्नी तीन साल को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहते हैं. लिहाजा, पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट के मुकाबले ठीकठाक रिटर्न के साथ उनके लिए लिक्विडिटी भी जरूरी है.
हिरा का सुझाव है कि पति-पत्नी को अपनी इमरजेंसी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पोर्टफोलियो का 30 फीसदी निवेश लिक्विड फंडों में भी करना चाहिए. इसके लिए वे इन स्कीमों को देख सकते हैं. इनमें बताए जा रहे अनुपात में निवेश किया जा सकता है. Aditya Birla SL Liquid में 30 फीसदी, SBI Magnum Ultra Short Duration और Axis Banking and PSU Debt में 25-25 फीसदी और HDFC Short Term Debt में 20 फीसदी निवेश किया जा सकता है.