एक्शन फिल्मों में हॉलीवुड की तूती बोलती है। एक्शन में अव्वल इस फिल्म उद्योग की नकल बॉलीवुड में भी होती रहती है। द मैट्रिक्स, स्पीड, टर्मिनेटर ऐसी ही कुछ फिल्में हैं जिनको लोग बार-बार देख सकते हैं।
लेकिन ये फिल्में तो एक बानगी भर हैं ऐसी ही कई बेमिसाल फिल्मों की सौगात हॉलीवुड ने दी है। जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
बात ही अलग है 'द मैट्रिक्स' की
हॉलीवुड की शानदार एक्शन फिल्मों की बात की जाए और 'द मैट्रिक्स' का नाम न आए ये तो हो ही नहीं सकता। 1999 की इस अमेरिकन-आस्ट्रेलियन साइंस फिक्शन बेस एक्शन मूवी ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफलता बटोरी थी बल्कि लोगों को अपना दीवाना भी बना दिया था।
फिल्म मे कीनू रीव्स और लॉरेन्स फिशबर्न जैसे बड़े सितारे भी थे। इस फिल्म के एक्शन सींस का फिल्मांकन इतना बेहतरीन था कि आज भी इनकी मिसाल दी जाती है। बाद में कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में इस फिल्म के एक्शन सींस कॉपी भी किए गए।