गहरे समुद्र की धाराओं और जीवाणुओं से समुद्री जहाज के मलबे को नुकसान हो रहा है. वाशिंगटनः वर्ष 1912 में उत्तर अटलांटिक महासागर में एक आइसबर्ग से टकराने के बाद डूब चुके प्रसिद्ध यात्री जहाज आरएमएस टाइटैनिक का मलबा भी अब धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है. जहाज में धातु की बनी चीजें भी धीरे-धीरे गल रही हैं.