जयपुर के कूकस पंप पर वर्तमान में सीएनजी एक किलो 61 रुपए में मिलती हैं, जिससे करीब 30 किलोमीटर गाड़ी चलती है, जबकि डीजल के दाम 99 रुपए हैं और माइलेज भी 15 से 20 का ही आता हैं। इसलिए कई लोग अपनी गाड़ी थोड़ा पैसा बचाने के लिए कुछ देर लाइन में लगकर सीएनजी ही गाड़ी में भरवाते हैं।