मेरे विचार में श्रीमती इंद्रा गाँधी हमारी अब तक की सबसे सफल प्रधान मंत्री रही है I उनकी कुछ शानदार उपलब्धिया निम्न लिखित है
1. कोल्ड वॉर में अमरीका और रूस के बीच अच्छा संतुलन बनाया
2. अपने दृढ इरादों के कारण १९७१ में पाकिंस्तान को मात दे कर नया देश Bangladesh banaya.
3. IMDP(DRDO ) यानि integrated मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया जिसके नतीजे Agni,prathvi, आकाश मिसाइल्स के रूप में हमारे सामने hai.
4.अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के प्रतिष्ठा ेस्थापित करी
5. देश में गरीबी उन्मूलन के लिए अच्छे प्रयास किये
हालाँकि इमर्जेन्सी के करम उनकी छवि धूमिल हुई लकिन ये संभवतया संजय गाँधी के करम हुआ , इस अपवाद को छोड़ दे तो अभी तक कोई प्रधान मानती उनके स्तर का नहीं हुआ .