यूं तो दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर तय करने के कई पैमाने हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा चिड़ियाघर तय करने का सबसे सही तरीका है उसमें मौजूद वन्यजीवों की प्रजातियों की संख्या। इश्के हिसाब से बर्लिन जूलॉजिकल गार्डन नामक चिडयाघर सबसे बड़ा चिडयाघर है जो जर्मनी की राजधानी बर्लिन के टियरगार्डन में स्थित है इसे 1844 में खोला गया था इसमें लगभग 19,500 जीव-जंतु हैं