गुजरात में ग्रामो की कुल ग्रामो की संख्या २०१३ में १८६७६ थी जो की भारत के कुल गाँव का लगभग ३.१%, इसमें भी सबसे ज्यादा ग्राम वडोदरा जिले में है और सबसे कम ग्राम पोरबंदर जिले में है, निचे दी गयी सारणी में जिले के अनुसार ग्रामो की संख्या को दर्शाया गया है।
गुजरात के जिलों के अनुसार उसमे गांव का वितरण है, सरकारी आंकड़ों के अनुसार ग्रामो की संख्या का कही स्पस्ट वर्णन नहीं है, इसलिए हमने एक अन्य किन्तु विश्वसनीय श्रोत से डाटा एकत्रित किये है, जिसमे जिले के अनुसार ग्रामो की संख्या को दर्शाया गया है, वर्तमान में गुजरात में जिलों की संख्या ३३ है और जो आंकड़े हमने लिए है वो २०१२ है, इसलिए २०१३ के बाद के बने सात जिले का कोई विवरण नहीं दिया गया है