राजस्थान के नागौर जिले की रियांबड़ी तहसील के भंवाल गांव में काली माता का मंदिर है,यहां हजारों भक्त अपनी मुरादें लेकर आते हैं और वे साथ में माता का भोग लगाने के लिए शराब लाते हैं. इसके बाद पुजारी माता का भोग लगाता हैं और बची हुई शराब वापस भक्त को दे देते हैं. चढी़ हुई शराब को बहुत पवित्र माना जाता है.