सूर्य तथा चन्द्रमा की आकर्षण शक्ति के कारण सागर के जल में उठाव ज्वार तथा गिरना भाटा कहलाता है। सूर्य तथा चन्द्रमा की आकर्षण शक्ति का अनुपात 5:11 है। चन्द्रमा की आकर्षण शक्ति सूर्य की आकर्षण शक्ति से 2.17 गुना ज्यादा है। सामान्यत: किसी स्थान पर एक दिन में दो ज्वार तथा दो भाटा आते हैं।