एतिहाद एयरवेज
संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज ने मुंबई के लिए दैनिक एक नयी उड़ान सेवा की शुरुआत करते हुये एयरबस ए-380 विमान का परिचालन शुरू किया है। विश्व की सबसे बडी यात्री विमानन कंपनी की उड़ान अबुधाबी से 1 मई 2016 को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची। संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी सबसे बडी विमानन कंपनी का लंदन, सिडनी और न्यूयार्क के बाद ए-380 विमान का चौथा गंतव्य बन गया है।