Omicron in India: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक जिस ओमीक्रोन को ज्यादा संक्रामक और कम घातक माना जा रहा था, उसके कारण ब्रिटेन (Britain) में एक मौत हो चुकी है और जानकारों का मानना है के फरवरी-मार्च में ब्रिटेन में 75 हजार तक मौतें हो सकती हैं. भारत में भी लगातार ओमीक्रोन (Omicron in India) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में ओमीक्रोन के मामले 57 तक पहुंच चुके हैं. कोविड कार्यबल (Covid Task Force) के प्रमुख डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) का कहना है कि हमारे पास ऐसे टीके होने चाहिए जो वायरस के बदलते स्वरूप पर काम कर सकें. उन्होंने कहा, उम्मीद करते हैं कि भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) खात्मे की ओर बढ़ रहा हो, क्योंकि अभी देश में संक्रमण की रफ्तार कम है और यह कम घातक हो गया है. उन्होंने एक डराने वाली बात भी कही. डॉ. पॉल ने कहा, ‘हो सकता है हमारी वैक्सीन (Corona Vaccines) कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स के खिलाफ कारगर न हो. अगर ओमीक्रोन के पिछले तीन हफ्ते के अपने अनुभव की बात करें तो इसको अब भी बहुत शंकाएं हैं. इन शंकाओं में से कुछ सही भी साबित हो सकती हैं. अभी तक हम ओमीक्रोन की वास्तविक स्थिति और उसकी क्षमता के बारे में नहीं जानते हैं.’