हार्ड डिस्क या हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) एक स्टोरेज डिवाइस है. इसका अविष्कार 1956 में IBM (यह एक कंप्यूटर हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी है) ने किया था. उस समय इसे लीड कर थे Rey Johnson जिन्हें हार्ड डिस्क का जनक भी कहा जाता है. दुनिया की पहली हार्ड डिस्क का नाम RAMAC रखा गया था. इस हार्ड डिस्क का आकार काफी बड़ा था लगभग दो रेफ्रिजरेटर के बराबर वही इसका वजन 1टन था. यह हार्ड डिस्क सिर्फ 5MB डाटा स्टोर करती सकती थी.