भारत का सबसे बड़ा बांध टिहरी बांध है जो उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है यह बांध भागीरथी और भिलंगना नदियों के संगम पर बना है इसे स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से भी जाना जाता है टिहरी बांध की ऊंचाई 261 मीटर है जो भारत का सबसे ऊंचा तथा बड़ा बांध है और विश्व का पाँचवा सबसे ऊंचा बांध है |