बीरबल ने अपने जीवनकाल में अकबर और मुग़लकाल के लिए कई काम किये लेकिन बीरबल का अंत बड़ा ही दर्दनाक रहा. ये बात 1586 की है जब अफगानिस्तान के युसुफजई कबिले ने मुग़ल सल्तनत के खिलाफ विद्रोह कर दिया. इस वजह से अकबर ने जैन खान कोका के नेतृत्व में पहला सैन्य दल भेजा गया |