दुनिया में क्षेत्रफल की दृष्टि से रूस सबसे बड़ा देश हैं क्योंकि रूस 17,098,242 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जो दो महाद्वीप एशिया और यूरोप में फैला हुआ हैं और अगर रूस की तुलना भारत से करे तो रूस भारत से 5 गुना बड़ा हैं और यही नहीं आकार में सबसे बड़े होने के साथ-साथ यह देश जनसंख्या की दृष्टि से सातवे नम्बर पर आता हैं।