आमिर हमजा होतक (जन्म १५ अगस्त १९९१) एक अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं [1] जो बाएं हाथ स्लो लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं। उनका जन्म नंगरहार प्रान्त में हुआ था। इन्हें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच [2][3] के लिए १६ सदस्यीय टीम में जगह दी गयी है।[4]
आमिर हमजा ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत १० फरवरी २०१२ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलकर की थी।[5]