• पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,390 मरीज स्वस्थ हो गए, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,94,324 हो गई और सुधार की दर बढ़कर 52.96 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है।
• वर्तमान में 1,60,384 सक्रिय मामले चिकित्सीय देख-रेख में हैं।
• डॉ. हर्षवर्धन ने देश के दूरस्थ, आंतरिक और दुर्गम भागों में कोविड-19 के परीक्षण के लिए भारत की पहली मोबाइल आई-लैब का शुभारम्भ किया।
• प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कोविड-19 महामारी से उबर जाएगा और देश इस संकट को एक अवसर में बदल देगा।
• सीएसआईआर-सीडीआईआर की संभावित दवा ‘उमीफेनोविर’ को कोविड-19 के खिलाफ चरण-3 के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए महानियंत्रक से स्वीकृति मिल गई है।
• प्रधानमंत्री ने घर लौटने वाले प्रवासी कामगारों और ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाने तथा आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक समग्र ग्रामीण सार्वजनिक कार्य योजना ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारम्भ किया।