केरल सरकार ने भी कोरोना की रोकथाम में स्वच्छता की महत्वता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक ऐसा ही अभियान चलाया है। इस अभियान का नाम 'ब्रेक दी चेन' है। इस कैंपेन में केरल की पिनारई विजयन सरकार ने बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेटों सहित सभी पब्लिक प्लेसों पर हाथ धोने की व्यवस्था की है। इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर हैंड वॉश या सैंनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं। कोई भी शख्स यात्रा करने के बाद यहां हाथ धो सकता है।