, 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होता है और लंबी रात.
साल के सबसे छोटे दिन को विंटर सॉल्सटिस (संक्रांति) (Winter Solstice 2019) कहा जाता है. आज के दिन सूरज से धरती काफी दूर रहता है और पृथ्वी पर चांद की रौशनी काफी देर तक रहती है.
विंटर सॉल्सटिस इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी अपने घूर्णन के अक्ष पर लगभग 23.5 डिग्री झुकी हुई होती है और झुकाव के कारण प्रत्येक गोलार्ध को सालभर अलग-अलग मात्रा में सूर्य का प्रकाश प्राप्त होता है. आपको बता दें, दिसंबर विंटर सॉल्सटिस के दिन जब सूर्य की सीधी किरणें भूमध्य रेखा के दक्षिण की ओर मकर रेखा के साथ पहुंचती हैं तो उत्तरी गोलार्ध में यह दिसंबर संक्रांति (Winter Solstice 2019) और और दक्षिणी गोलार्ध में इसे जून संक्रांति (June solstice) के रूप में जाना जाता है.